23 गांवों में संचारी-रोग नियंत्रण अभियान की नहीं हुई शुरुआत

फतेहपुर:औंग के 23 गांव और मजरों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और जागरूकता शुरू नहीं हुआ है।नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औंग के लक्षित गांवों के प्रधानों को अभियान के विषय में जानकारी ही नहीं है। पीएचसी गोपालगंज के हिमांशु संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान के प्रभारी है। संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान के विषय में पूछने पर बताया की एएनएम के माध्यम से सभी गांवों की आशा बहूओं को स्टीकर, पोस्टर, नालियों में छिड़काव के लिए एंटी लार्वा दवाई दे दी गई है।जो ग्राम प्रधान के साथ मिलकर छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगी। घर-घर जाकर स्टिकर और पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करेंगी। लेकिन अभी तक 23 गांव और इनके मजरों में स्टीकर पोस्टर नहीं लगाए गए हैं। संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीणों को जागरूक नहीं किया गया है।अधिकतर ग्रामीण इस अभियान के नाम से ही परिचित नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम आरती द्वारा आशा बहूओं को स्टीकर ,पोस्टर ,एंटी लारवा छिड़काव की दवा उपलब्ध करा दी गई है।एंटी लार्वा छिड़काव की दवा भी अभी ग्राम पंचायत को नहीं मिली है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान चलना है। 8 दिन बीत जाने के बाद भी अभी अभियान की शुरुआत नहीं हो पाई है।इस बार पड़ रही भीषण गर्मी समय से दवा का छिड़काव नहीं कराया गया तो लोग बीमार हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.