कानपुर-चैत्र नवरात्रि की आज से शुभ शुरुआत हो गई है। इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन के हैं। मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। शहर के मंदिरों में भी सुरक्षा के साथ ही लाइनों में दर्शन कराने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।घर में मां दुर्गा के पूजन-अर्चन के बाद भक्तों ने मां के मंदिरों का रुख किया। सुबह से ही तपेश्वरी देवी, बारा देवी, बुद्धा देवी, काली मठिया, दुर्गा मंदिर गोविंदनगर, दामोदरनगर स्थित मां वैष्णों देवी आदि मंदिरों में भारी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। तपेश्वरी देवी और बारा देवी मंदिरों में मेले का भी आयोजन किया गया है।बिरहाना रोड के पटकापुर स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर में चार बजे मंगला आरती शुरू हुई। भक्तों के लिए मंदिर आज रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। बारा देवी मंदिर की देखभाल करने वाले राजू ने बताया कि मां की मंगला आरती सुबह चार बजे की गई। इसके बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक पट बंद रहेंगे। 20 घंटे भक्त दर्शन कर सकेंगे।नवरात्रि पर शहर में सांग लगाने की परंपरा है। इसके चलते कमेटियों ने सांग सजाने शुरू कर दिए हैं। खासतौर पर जूही, पीरोड वनखंडेश्वर मंदिर, रावतपुर गुटैया, रावतपुर गांव, बर्रा व अर्रा की कमेटियों ने सांग में रंगरोगन शुरू कर दिया है। नवरात्रि में इस बार लगभग 500 जगहों से छोटे-बड़े जवारे निकाले जाएंगे।नवरात्रि पर जंगली देवी मंदिर में वितरित होने वाला खजाना इस बार 14 अप्रैल को बंटेगा। मंदिर कमेटी के महामंत्री व मंदिर के महंत विजय पाण्डेय ने बताया कि नवरात्रि में वितरित होने वाले इस खजाने को लेने के लिए अन्य जिलों से भी भक्त शहर आते हैं। शाम को 4 बजे से 6 बजे तक खजाने का वितरण किया जाएगा।