अरहर की खड़ी फसल जली

-करीब 2 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद किसी प्रकार से ग्रामीणों ने आज को काबू में किया

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से जंगल में भीषण आग लग गई। जिससे कई किसानों की खड़ी अरहर की करीब तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल में अज्ञात कर्म से आग लग गई। धीरे-धीरे जलती हुई आग में पास में खड़ी अरहर की फसल को अपने कब्जे में ले लिया। आग से उठता हुआ धुआं देख आस पड़ोस में काम कर रहे किसानों ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। कुछ देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर आप पर काबू पाने का हर संभव प्रयास करने लगे। करीब 2 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद किसी प्रकार से ग्रामीणों ने आज को काबू में किया। लेकिन जब तक आंख पर काबू पाया जाता तब तक आग ने करीब तीन बीघे खड़ी अरहर की फसल को जलाकर राख कर दिया था। वही आग लगने से गांव के रहने वाले कई किसानों का नुकसान हुआ है। वही आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर आज किस वजह से लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.