गेहूं की फसल जलकर खाक, किसान आक्रोशित

बकेवर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के उसरहाखेड़ा गांव के समीप किसानों की गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लगने से पकी फसल जलकर खाक हो गई आग देखते ही ग्रामीण दौड़कर खेतों में आग बुझाने में लगे रहे लगभग 2 घंटे आग ने विकराल रूप ले लिया बकेवर थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगे रहे लेकिन दो से तीन घंटे किसान आग को बुझाने के लिए जूझते रहे लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची जिससे किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दिया और कुछ किसानों से पुलिस की झड़प भी हो गई ऐसे में कई बड़े सवाल उत्पन्न होते हैं आखिर चारों तरफ किसान पिस रहा है आग लगने से लगभग 60 से 65 बीघा जमीन किसानों की जलकर खाक हो गई जिससे किसान मायूस है आक्रोशित किसानों ने सड़क पर आकर जाम लगाने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया किसानों ने कहा कि लगभग 2 घंटे से तीन घंटे तक किसान आग बुझाने के लिए जूझ रहा है लेकिन तहसील स्तर से कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर किसानों का हाल पूछने नहीं आया आसपास के सभी गांवो के लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसान राम सजीवन, अंबिका प्रसाद, अशोक कुमार, जय सिंह, रामनरेश, अनिल, राजरानी, वीरेंद्र, लाल बहादुर, अमर सिंह, रमाकांत, राजेश, सिद्धनाथ, यादव टिंकू, नरेश यादव, चंद्रशेखर यादव, राजबहादुर, राजेंद्र प्रसाद, देवी दयाल, श्याम बहादुर, सहित लगभग 20 किसानों की गेहूं की फसल लगभग 60 से 65 बीघा जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलते बकेवर थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाई। ग्रामीणों की सूचना के बावजूद भी दमकल गाड़ी नहीं पहुंच सकी। आग बुझाने के बाद जैसे किसान अपने-अपने खेतों से बाहर निकाल कर आए तब कहीं जाकर 3 घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और तभी आक्रोशित किसानों ने दमकल की गाड़ी को वापस जाने के लिए कहा लेकिन दमकल विभाग ने खानापूर्ति की जो लापरवाही इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.