कानपुर:बर्रा दो में रहने वाले साहुल सिंह ने साहुल ने बताया कि 11 मार्च को वह अपनी कार से प्रतापगढ़ में दोस्त की शादी में गये थे। वहां पर गोविंद नगर 11-ब्लॉक निवासी कुलदीप, बच्चा, छोटू और कातिर्क से झगड़ा हो गया था। कुलदीप ने आरोप लगाया कि गोविंद नगर रामलीला मैदान में खड़ी उनकी कार का शीशा किसी ने तोड़ दिया। इसके बाद फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो साहुल के भाई ने शीशे के पैसे देकर दोनों पक्षों में समझाैता करा दिया था। लेकिन इस बात को लेकर दूसरा पक्ष रंजिश मानने लगा था। आरोप है कि मंगलवार रात को खुन्नस में आरोपियों ने उनकी कार में आग लगा दी। पीड़ित बर्रा थाने में आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी टीपी सिंह ने बताया मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।