ट्रेन से कटकर महिला ने दी जान: भाई का आरोप- हत्या कर फेंका शव

फतेहपुर-जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रिठवां गांव के रहने वाले विंनोद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि माता पिता के मौत बाद हम तीन भाइयों ने मिलकर छोटी बहन मीना देवी की शादी थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के रहने वाले धनराज से 29 मई 2023 को किया था।शादी में लड़का पक्ष के मांग पर बाइक और अन्य दहेज का सामान दिया गया था। शादी के बाद बहन के ससुराल में पति और ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे।बहन से फोन पर बात तक नही करने देते थे और एक मार्च 2024 को जानकारी दिया गया कि बहन ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया। जब हम लोग पहुचे तो बहन के शरीर के छोटे छोटे टुकड़े मिला था।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस ने दहेज के लिए बहन की मौत का जिम्मेदार मानते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। नामजद अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रहे जिससे मुकदमा में सुलह समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पति जेल भेजा गया है। अन्य लोगो की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.