ईद पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा,3200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात 20 अफसर भी रहेंगे मुस्तैद

कानपुर: ईद के चलते कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के प्रमुख स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। इस बार ईद पर किसी भी मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।इसके चलते बड़ी ईदगाह बेनाझाबर से लेकर अन्य मस्जिदों में दो शिफ्टों में नमाज अदा की जाएगी। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है।एडिशनल सीपी हरिचंदर ने बताया कि ईद पर सुरक्षा को लेकर पांच कंपनी सीपीएमफ, तीन कंपनी पीएसी, 20 क्यूआरटी और 20 ऑफिसर्स को तैनात किया गया है। घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस की टीमें ड्रोन की मदद से चेकिंग करेंगी।धार्मिक स्थलों के आस-पास रूफ टॉप ड्यूटी भी लगाई गई है। इन दिनों नवरात्र चल रहे हैं। जहां पर दोनों धार्मिक स्थल आस पास है. वहां 24 घंटे वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। चारों जोन में एरिया डोमिनेशन और पुलिस मूवमेंट के साथ ही दंगा नियंत्रण ड्रिल का डिमांसट्रेशन किया जा रहा है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अपनी निगाह बनाए हुए है। ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज का समय घोषित कर दिया गया है। कई ईदगाहों में दो बार ईद की नमाज अदा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.