फतेहपुर:ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के समीप पास किसान वीरभद्र दुबे के खेत हैं। उनके खेतों के ऊपर से निकली एचटी लाइन के तारों के टकराने से शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग गेहूं के खेतों में भी पहुंच गई। इससे वीरभद्र दुबे के एक बीघा गन्ना और एक बीघा गेहूं की फसल, पुत्तन दुबे की छह बीघा, विजय कुमार द्विवेदी की तीन बीघा और ओमदत्त द्विवेदी की दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों और ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, आग बुधवार करीब 11 बजे लगी थी। ग्रामीणों की सूचना और आग बुझाने के बाद भी दमकल की टीम करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच कर रहे हैं।