न्यूज़वाणी

जर्नलिस्ट कॉउंसिल ऑफ़ इण्डिया रजि. फतेहपुर जिले में वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न हुई

संगठन के विस्तार एवं मौजूदा ढांचे में सुधार व परिवर्तन पर हुई चर्चा

वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

ज़िला अध्य़क्ष शाह आलम वारसी जी क़े नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग हुई सम्पन्न

वर्चुअल मीटिंग में राष्ट्रीय संयोजक श्री डॉo.आर सी श्रीवास्तव जी व प्रदेश सलाहकार श्री नागेंद्र पाण्डेय जी व ज़िला संयोजक श्री जागेश्वर फ़ौजी जी क़े बैठक में अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

फ़तेहपुर  जनपद में जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि.) की जनपद कार्यकारिणी की पहली बैठक आज वर्चुअल मीटिंग के रूप में संपन्न हुई। बैठक में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री डॉ आर सी श्रीवास्तव जी प्रदेश सलाहकार श्री नागेंद्र पाण्डेय जी हिस्सा लिया। चूंकि यह वर्चुअल मीटिंग सामान्य मीटिंग थी अतः संगठन के विस्तार एवं मौजूदा ढांचे में सुधार एवं परिवर्तन को लेकर थी।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए ज़िला अध्यक्ष शाह आलम वारसी ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों को और अधिक जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है!राष्ट्रीय संयोजक श्री डा.आर सी श्रीवास्तव जी ने संगठन को फ़तेहपुर जिले मजबूत करने क़े लिए प्रेरित किया और किसी भी पत्रकार साथी को कोई दिक्कत हों तो उसके साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़े होने की बात कहीं वही
इस वार्तालाप में प्रदेश सलाहकार श्री नागेंद्र पाण्डेय जी ने पत्रकार कानून सुरक्षा अधिनियम को लेकर चर्चा की और जिले में जिले की मुखिया(जिलाधिकारी)जी क़े द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम क़े तहत देने की बात कहीं इसी प्रकार ज़िला संयोजक श्री जागेश्वर फ़ौजी जी ने जिले क़े नवनियुक्त सभी पदाधिकारियो को पद को लेकर बहुत करीब से बतलाया की पदाधिकारी अपने पद का कैसे निर्वहन करना और हर वक़्त तैनात रहना हैं !
*इसी प्रकार वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहे :-* ज़िला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सैनी,महामंत्री मोo.हारून,कोषाध्यक्ष मोo.मोइन खान,मीडिया प्रभारी,हर्षित सोनी,सदस्य नदीम सिद्दीकी,शिव पूजन,उस्मान ख़ान,अजय विश्वकर्मा समेत सभी सभी पदाधिकारी रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.