सुल्तानपुर घोष, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कर्मेपुर मोड़ के समीप सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ब्यक्ति को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने बरामदी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम थाना कस्बा अंतर्गत वार्ड नं 013 काजियाना निवासी मोहम्मद शमशेर अहमद उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद नेवाज को सुबह समय लगभग साढे पांच बजे चेकिंग दौरान कर्मेपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तलासी उपरांत एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। जिसे पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 48/2024 की धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। वही थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को सुबह कर्मेपुर मोड़ के समीप सुबह समय लगभग साढ़े पांच बजे उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव, प्रशिक्षण उपनिरीक्षक विवेकानंद,हेड कांस्टेबल जुनैद आलम ,हेड कांस्टेबिल ओमप्रकाश पाण्डेय आदि टीम के साथ चेकिंग लगाएं हुए थे।तभी चेकिंग दौरान देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। और उन्होंने बताया कि अभियुक्त के ऊपर अपराधिक इतिहास है।सम्बन्धित थाने में दो मुकदमे पंजीकृत हैं।