फतेहपुर-शहर के सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की सुविधा के लिए 14 स्थानों पर शौचालयों का निर्माण दो साल पहले हुआ था। यह शौचालय कलक्ट्रेट, विकास भवन, पीरनपुर, राधानगर, लोनिवि डाकबंगला, तांबेश्वर मंदिर के समीप, अंदौली पुलिया, जिला अस्पताल आदि स्थानों में हैं। शौचालयों की देखरेख का जिम्मा कानपुर की नैंसी संस्था को दिया गया था, लेकिन लापरवाही के चलते कई शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इनमें कलक्ट्रेट के पिंक शौचालय में ताला बंद है। कलक्ट्रेट का सामुदायिक शौचालय संचालित है। इसी तरह विकास भवन का शौचालय चल रहा है। नासिरपीर चौराहे में बने शौचालय में ताला बंद है। वर्मा चौराहे का शौचालय बंद है। नतीजतन 70 लाख की लागत से शहर के सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों में ताले बंद हैं। लेकिन सही काम न करने के कारण संस्था का एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है। अब नए सिरे से सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी किसी संस्था को सौंपने की तैयारी है।