फतेहपुर-जिले में राजकीय आईटीआई की इस बार 372 सीटें बढ़ेंगी। देवमई ब्लाक के खदरा गांव में आईटीआई भवन बनकर तैयार हो चुका है, जबकि शहर के सिविल लाइन की आईटीआई का भवन निर्माणाधीन है। सिविल लाइन आईटीआई का विस्तार पूर्ण होने पर अगले सत्र में भी सीटें बढ़ने की उम्मीद है। देवमई ब्लाक के खदरा गांव में आईटीआई भवन बनकर तैयार है।10 ट्रेड वाली इस आईटीआई में जहानाबाद आईटीआई के समान ट्रेडों की पढाई होगी। इसमें इलेक्ट्रीशियन, डीएमएम, आरएसी, आईटी, कोपा, कंज्यूमर इलेक्ट्रीशियन, ड्रेस मेकिंग, फैसन टेक्नोलाजी, वेल्डर, प्लंबर, पेंटर जनरल, कास्मेटोलाजी ट्रेडों में प्रवेश होंगे।चर्म विद्यालय के नाम से संचालित इस आईटीआई में अभी तक सिर्फ ट्रैक्टर मैकेनिक, स्वीइंग टेक्नोलॉजी दो ट्रेड संचालित रहे हैं, लेकिन शासन ने इसका विस्तार किया है। बनकर तैयार होने के बाद इसमें 18 ट्रेड संचालित होंगे। हालांकि इसके बनकर तैयार होने में समय लगेगा, क्योंकि इसका निर्माण सिर्फ 60 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है। देवमई ब्लाक खदरा गांव में आईटीआई बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें हस्तांतरित होने की प्रक्रिया चल रही है। इस सत्र में खदरा आईटीआई में प्रवेश लिए जाएंगे। सिविल लाइन आईटीआई का विस्तार पूरा होने में अभी समय लगेगा।