किसान, गरीब, महिलाओं व युवाओं का हितैषी संकल्पपत्र

फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा फतेहपुर के केन्द्रीय कार्यालय में संकल्प पत्र के विन्दुओ को मुख्य वक्ता विधायक सुरेन्द्र मैथानी द्वारा रखा गया। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प मंत्र में किसान, गरीब, महिलाओं के साथ ही युवाओं के हितों का ध्यान रखा गया है, गरीब परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी, जन औषधि केन्द्र में 80ःसस्ती दवायें आगे भी जारी रखेंगे हर घर नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। महिलाओं को लेकर वर्तमान में एक करोड़ लखपती दीदी हैं हमारा संकल्प है कि इसे अब हम तीन करोड़ लखपती दीदी बनायेंगे, हर गांव में ड्रोन पायलेट दीदी को प्रशिक्षित कर स्वावलंबी बनाने का भी हमारा संकल्प है, लगातार देश के 10 करोड किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि के माध्यम से 06 हजार रूपए देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, युवाओं के रोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का ऋण सीमा 10लाख से बढ़कर 20 लाख किया गया है हम पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून भी बनाएंगे। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि हम कोई भी जनकल्याणकारी योजनाएं चुनाव के दृष्टिगत नहीं रखते हैं हमारा संकल्प देश को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक राजेन्द्र पटेल, विधायक कृष्णा पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.