साध्वी ने पोलैंड तकनीकी वाली लेजर मशीन का किया उद्घाटन

फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन स्थित करुणा जीवन ज्योति नर्सिंग होम में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा पहली पोलैंड तकनीकी वाली लेजर मशीन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। यह पोलैंड तकनीक से बनी 1470 एन यम वाली लेजर एक ऐसी मशीन है जिसके द्वारा महिलाएं शारीरिक कमियों का बिना ऑपरेशन बिना बेहोशी के सिर्फ डे केयर फैसेलिटीज जिसमें अस्पताल में भर्ती होने की भी जरूरत नहीं है। डॉक्टर अमित मिश्रा एवं डॉक्टर अर्चना मिश्रा ने बताया कि इस मशीन के द्वारा पाइलोनिडल, साइनस,वेरीकोस, वैंस (पैरों की नसों का फूलना) पाइल्स (बवासीर) फिशर (नासूर) फिस्टुला (भगंदर) आदि के इलाज व आपरेशन की सुविधा है। महिलाओं में होने वाले सफेद पानी का इलाज वेजाइनल ड्राइनेस को कम करना, शरीर में गांठे पडना, अनचाहे मस्से को निकालना, बार-बार पेशाब आना कंट्रोल न कर पाना, खांसते, छींकते, हंसते हुए पेशाब का लीक हो जाना जैसी कई बीमारियों के इलाज की सुविधा अब जनपद में उपलब्ध है। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डॉक्टर अमित मिश्रा एवं डॉक्टर अर्चना मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में ऐसी तकनीकी की प्रथम मशीन इस नर्सिंग होम में शुरू होने से जनपद के निवासियों को अब बिना तकलीफ के बिना चीरा के ऑपरेशन से राहत मिलेगी। इस दौरान नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को अपने हाथों से केंद्रीय राज्य मंत्री ने फल वितरित किया। इस अवसर पर नर्सिंग होम के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.