डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत:स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम किया सीज

फतेहपुर:कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पिलखानी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि उसकी पत्नी रेखा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 12 अप्रैल के दिन शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।नर्सिंग होम के संचालक जे डी खान उर्फ जैद खान ने कहा कि बिना ऑपरेशन के बच्चा पैदा हो जायेगा।कुछ देर बाद ऑपरेशन करने की बात कहकर 30 हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा तो हमने 30 हजार रुपए जमा करा दिया।ऑपरेशन के बाद बच्चा पैदा हुआ तो डॉक्टर ने दो यूनिट ब्लड के लिए 14 हजार रुपए लिया। डॉक्टर के लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद भी 29 हजार रुपए की मांग किया जा रहा था।जिस पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आज सोमवार के दिन पीड़ित के शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम को सीज कर दिया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चलाने पर सीज कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.