फतेहपुर। रामनवमी के उपलक्ष्य में मसवानी स्थित कालिकन मंदिर में भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें दुग्ध, दही, गंगाजल से स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें सुंदर सुशोभित पीले रंग के वस्त्र पहनाए गए और उनकी भव्य आरती उतारी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे और आरती उतारने के बाद प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही वहां से तमाम भक्त गए तो इस आरती में भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, सोनू सिंह, रविंद्र यादव, लालजी यादव सहित तमाम लोग शामिल हुए। वही तामेश्वर मंदिर में भी तमाम भक्तों ने हवन पूजन किया भगवान राम की आरती किया तो तमाम अन्य मंदिरों में भी भगवान राम की आरती उतारी गई तो वहीं दुर्गा मंदिर में भी रामनवमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान फतेहपुर शहर में बड़ी संख्या में श्री राम के झंडे लगाए गए और यात्रा भी निकाली गई जिसमें नाचते गाते भक्त जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे तो वही चप्पे चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया।