पत्तियों की चिंगारी से लगी आग, 32 बीघा फसल आग से जली

फतेहपुर-जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी चौकी क्षेत्र के उसरा डेरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में खड़ी पकी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर किसान खेत की ओर भागे और आग बुझने का प्रयास करने लगे। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसानों ने खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी, लेकिन दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुंच सकी। किसान राज करण तिवारी, संतोष निषाद, राम चरण ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले नुन्नू दर्जी ने महुआ के पेड़ की गिरी हुई पत्तियों को इकट्‌ठा कर आग लगाई थी। आग बुझने के बाद भी उसमें से निकली चिंगारी 5 मीटर दूर खेत में खड़ी गेहूं की फसल में करीब 12 बजकर 30 मिनट के आसपास पहुंचने से आग लगी है। आग  लगने की  सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सरकंडी विनोद कुमार निगम ने पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से बाल्टी में पानी भरकर खुद भी आग बुझाने में लगे रहे। करीब दो घंटे की खड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों के काम को देखकर किसानों ने उनकी प्रशंसा की। चौकी इंचार्ज सरकंडी विनोद कुमार निगम ने बताया कि खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लगने करीब 6 किसानों की 32 बीघा फसल जली है। आग लगने का कारण पता चला है कि एक व्यक्ति नुन्नू दर्जी ने खेत के पास पेड़ की पत्तियों को जलाया तो चिंगारी से आग लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.