टप्पेबाजी और चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा:पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 5 को गिरफ्तार किया

फतेहपुर-जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में मनोज कुमार ने ज्वेलर की दुकान खोल रखी है। 10 अप्रैल के दिन कुछ महिला और युवक सोना चांदी की खरीदारी करने दुकान में गए थे। दुकानदार मनोज का ध्यान भटकाकर करीब 3 लाख रुपए के जेवर लेकर गिरोह के लोग भाग गए। दुकानदार को जब जानकारी हुई तो पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के मदद से मुखबिर के सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें  बैठे लोग दुकान में हुई चोरी में शामिल निकले। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो ज्वैलर की दुकान सहित अन्य जिलों में वारदात की बात कबूल किया।पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि गिरोह में शामिल छुन्ना तिवारी उर्फ उमा तिवारी, उषा दुबे शोभित दुबे 23, शिवम दुबे 21और ऋषि शुक्ला 24 को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह की एक महिला सदस्य रिंकी शुक्ला जिसके ऊपर 9 मुकदमा दर्ज है वह फरार है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी की टीम ने मौके से दो तमंचा 4 कारतूस, दो सोने की लॉकेट,चांदी की पायल,7150 रुपए नगद, 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.