आपस में उलझी पुलिस और क्राइम ब्रांच,भाग गया शाहिद पिच्चा

कानपुर- चमनगंज निवासी शातिर शाहिद पिच्चा के खिलाफ हाल में ही रेलबाजार थाने में गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद से पुलिस और क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर रही है। इसके बाद भी पुलिस को कामयाबी नहीं मिल रही है। क्राइम ब्रांच को चार दिन पहले जानकारी मिली कि शाहिद पिच्चा समेत कई शातिर अपराधी चमनगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने आए है। क्राइम ब्रांच की टीम सादे कपड़ों में शाहिद पिच्चा को पकड़ने पहुंच गई। वहां टीम अपनी गाड़ी खड़ी करके शाहिद को पकड़ने का तानाबाना बन रही थी। इसी दौरान चमनगंज थाना प्रभारी मो. हामिद टीम के साथ वहां पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की गाड़ी सड़क पर खड़ी देख थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच के लोगों को टोका, तो दोनों में बहस हो गई। क्राइम ब्रांच टीम के अपना परिचय देने पर वहां मौजूद शाहिद पिच्चा के कान खड़े हो गए और वह कूदकर भाग गया। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि शाहिद पिच्चा के कूदकर भागने की जानकारी मिली है। यह बात भी सामने आई है कि वह चमनगंज थाना प्रभारी की मदद से भागा है। डीसीपी सेंट्रल को इस मामले में जांच के आदेश दिए है। बता दें कि शाहिद पिच्चा पर शहर के कई थानों में विभिन्न अपराधों के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे कई बार मुठभेड़ में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.