पचास फीसदी बढ़ी बिजली खपत

फतेहपुर- बिंदकी अप्रैल से ही गर्मी के तेवर मई-जून जैसे दिखने लगे हैं। बढ़ रही तपिश के कारण लोग परेशान हैं। इससे घरों में एसी, कूलर, पंखा और फ्रिज के इस्तेमाल निरंतर चलने के बिजली की खपत बढ़ा दी है। लोड बढऩे के साथ ग्रामीण इलाकों में फॉल्ट भी बढ़ गए हैं। फरवरी के पहले विद्युत उपकेंद्र में 150 एंपियर लोड था। इन दिनों यह लोड बढ़कर 250 एंपियर पहुंच गया है। हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में खपत 300 एंपियर तक पहुंच सकती है। कस्बे में कमर्शियल और घरेलू मिलाकर आठ हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। विद्युत आपूर्ति के लिए पर्याप्त ट्रांसफार्मर भी लगे हैं। गर्मी की शुरुआत होते ही घरों में एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज का इस्तेमाल बढऩे से उपकेंद्र का लोड बढ़ गया है। उपकेंद्र में बढ़े लोड के कारण दिन भर होने वाले फॉल्ट से विद्युत कटौती होने लगी है। ज्यादा फॉल्ट होने पर विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। अवर अभियंता रवि कुमार ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले 50 प्रतिशत तक बिजली की मांग बढ़ गई है। सर्दी के मौसम की अपेक्षा गर्मी में बिजली की खपत बढऩे से लगातार सप्लाई देने में ट्रांसफार्मर गर्म हो जाते हैं। इससे ब्रेकडाउन की संभावना बढ़ जाती है। फॉल्ट होने पर तत्काल कर्मचारियों को भेजकर ठीक कराया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.