महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को दिए निर्देश
फतेहपुर। केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक क्षेत्रीय महामंत्री पुष्पा तिवारी एवं लोकसभा प्रभारी, महिला मोर्चा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर महिला मोर्चा की भूमिका 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मुख लाल पाल एवं लोकसभा प्रभारी रंजना उपाध्याय लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण की अगुवाई में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी बहनों ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बूथों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ सके और सही प्रत्याशी का चयन हो सके। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूनम श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, रेखा सरोज, सरोज मौर्य, संजना सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।