फतेहपुर- जिलाधिकारी सी इंदुमती ने एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, डीएसपी जाफरगंज और खनन अधिकारी के साथ देर रात करीब एक बजे के आस पास ललौली थाना के अढावल कंपोजिट में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पत्ता धारक के द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर मौरंग का खनन किया जा रहा था। जिस पर जिलाधिकारी ने पत्ता निरस्त करने का आदेश खनन विभाग को दिया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर जिस जगह का पता किया गया था उस जगह से अलग मौरंग का खनन किया जा रहा था। मौरंग घाट पर सीसीटीवी कैमरे बंद मिला और ओवरलोड ट्रकों को निकाला जा रहा था। मौके पर बिना नाप के जा रहे 18 ट्रकों को पकड़कर सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया। घाट पर 1341 घनमीटर अवैध खनन भी किया गया। पता धारक आलोक मिश्र द्वारा अनियमितता बरतने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पता निरस्त करने के साथ 12,06 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। खनन अधिकारी सौरभ गुप्ता से तहरीर थाने में दिलाकर मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। बताते चलें कि इनके ऊपर पहले भी 58 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जिलाधिकारी की इस कार्यवाही के दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गए थे।