सूरज की तपिश से जूझ रहे स्कूली बच्चे

फतेहपुर- गर्मी का सितम लगातार जारी है। हर दिन चढ़ रहे पारे की वजह से लोग बेहाल है। सूर्य की तपती किरणों से बचाव के लिए तरह-तरह के उपाए जरूर किए जा रहे हैं, लेकिन प्रचंड गर्मी से राहत मिलने का नाम नहीं ले रही हैं। वही दोपहर को रही स्कूलों की छुट्टी से बच्चे परेशान है। दोपहर के समय तेज धूप के चलते स्कूल से घर लौटने वाले बच्चों को बुरा हाल हो जा रहा है। उन्हें धूप से बचाने में अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है। स्कूल से छुट्टी के बाद किसी तरह महिलाएं अपने बच्चों को पल्लू से ढककर धूप से बचाती हुई चल रही है। यह स्थिति किसी एक नौनिहाल की नहीं, बल्कि अधिकांश बच्चों की देखने को मिल रही है। जिले के अधिकांश स्कूलों की छुट्टी दोपहर के समय हो रही है। उस समय सूरज कि किरणें आग उगल रही होती हैं। आग उगलती सूरज की किरणों व गर्म हवाओं से जनमानस झुलस रहा है। इसके अभिभावकों को गर्मी के कारण बच्चों के बीमार होने का भय भी सताने लगा है। कुछ अभिभावक अपने छोटे बच्चे को स्कूल भेजने से कतराने लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.