फतेहपुर। मंगलवार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, वी०आई०पी० रोड० फतेहपुर में त्रिदिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन एवं कार्य योजना बैठक के दूसरे दिन की बैठक के प्रथम सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उ०प्र० हेमचन्द्र द्वारा आधुनिक शिक्षा हेतु पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त प्रायोगिक ज्ञान हेतु छात्रों के मध्य अटल टिंकरिंग लैब के महत्व को समझााते हुए इसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। संगठन मंत्री ने बताया कि विद्यालयों को तथ्यात्मक के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा देने की ओर विषेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक के द्वितीय सत्र में विद्या भारती, कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री राम ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्याे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालय सदैव राष्ट्र निर्माण हेतु एवं राष्ट्र विकास के लिए तत्पर रहता है। बैठक में क्षेत्रीय सेवा प्रमुख उ०प्र० एवं नेपाल क्षेत्र के योगेश, कानपुर प्रांत के भारतीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष डा० राकेश निरंजन, भारतीय शिक्षा समिति के सचिव दिनेश कुमार, कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, एवं संभाग निरीक्षक अजय मिश्र, भगवान सिंह, शिवकरन सिंह एवं विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य बन्धु उपस्थित रहें।