हनुमान जयन्ती पर मन्दिरों में बटा प्रसाद, लगे जयकारे

फतेहपुर। हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान चैक स्थित हनुमान मंदिर में आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया तो वही पत्थरकटा चैराहा, स्थित हनुमान मंदिर में भी आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही कलक्टर गंज स्थित शिव विराजमान मंदिर में हनुमान जी की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर सुगंध शुक्ला, पंकज मिश्रा, अन्तुल अवस्थी, शेखर पांडेय, गोपाल दुबे, गौरव गुप्ता, किशन माली, रामू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वही लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तो वही सिविल लाइन में हनुमान जयंती के अवसर पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इस तपिश भरी गर्मी में शरबत का आनंद लिया तो वहीं पक्के तालाब स्थित हनुमान मंदिर में भी लोगों ने हनुमान जी की आरती उतार कर दर्शन लाभ लिया। इसके साथी जनपद के तीनों तहसीलों में स्थित हनुमान मंदिरों में लोगों ने पहुंचकर हनुमान जी की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया तो कई मंदिरों और घरों में सुंदर कांड का पाठ किया गया और प्रसाद वितरित कर हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.