कानपुर- इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हवा में फैले वायरस की चपेट में आने बाद लोगों के हाथ-पैरों में भीषड़ दर्द होने लगता है।कानपुर मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर सात से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। इन दिनों हैलट अस्पताल की ओपीडी में लगभग 15 से 20% मरीजों में वृद्धि देखने को मिली है। मरीज बुखार, खांसी, कमजोरी, सिर दर्द, शरीर दर्द, घबराहट, भूख न लगना, निंद न आने की समस्या लेकर आ रहे हैं। कानपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि वायरस की चपेट में आने से लोगों को कई तरह की दिक्कते उठानी पड़ रही है। इस लिए इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरते। लापरवाही करने पर मरीजों की खांसी ठीक होने में 2 से 3 माह तक का समय लग रहा है। वहीं, बुखार की समस्या तो 7 से 10 दिनों में ठीक हो जाती है। डॉक्टर के मुताबिक जिन लोगों की शारीरिक क्षमता कमजोर होती है और जो बीपी व शुगर के मरीज होते हैं, उन्हें इस वायरस से बच के रहना होगा। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से पहले मास्क जरूर लगा ले, क्योंकि यह वायरस ऐसे मरीजों को जल्दी प्रभावित कर देता है। इसके अलावा 15 साल तक के बच्चों में भी यह वायरस जल्दी अटैक करता है।