फतेहपुर-असोथर थाना क्षेत्र के देईमऊ गांव में सुबह अज्ञात कारण से खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग गई। खेत में काम कर रहे किसान शैलेश द्विवेदी ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाने में लग गए। किसान ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दिया। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जब तक शैलेश द्विवेदी, विनय द्विवेदी, अनूप द्विवेदी और प्रशान्त द्विवेदी का 15 बीघा गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्द आ जाती तो फसल को बचाया जा सकता था और इतना नुकसान नहीं होता। थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि गेहूं की फसल में आग लगने की जानकारी पर चौकी प्रभारी मौके पर गए थे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जली हुई फसलों का आंकलन कर रहे हैं।