बकेवर, फतेहपुर। देवमई ब्लॉक क्षेत्र के रूसी ग्राम पंचायत के दुंदपुर गांव में लाभार्थी का पीएम आवास आधा अधूरा पड़ा हुआ है, और ब्लाक में जिम्मेदार कर्मचारी ने कागजों में कंप्लीट दिखाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रखा है। जिसकी जांच पी. डी. ने ब्लाक कर्मचारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार रूसी ग्राम पंचायत के दुंदपुर गांव में लाभार्थी पूजा देवी पति बलराम पासवान को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों को सचिव ठेंगा दिखा रहा है। शासनादेश की माने तो जब तक लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास में छत नहीं पड़ जाती तब तक अंतिम क़िस्त जारी करने का कोई भी प्रावधान व निर्देश शासन द्वारा जारी नहीं किया जाता है। लेकिन लाभार्थी पूजा देवी के पीएम आवास की छत नहीं पड़ी और जिम्मेदार कर्मचारी ने जिओ टैग करके तीनों किस्त पीएम आवास की जारी कर दिया है । मौके पर आधा अधूरा लाभार्थी का आवास दिखाई दे रहा है। मामला शोसल मीडिया की सुर्खियां बना तो अफसरों के गले में फांस बन गया है सचिव का भ्रष्टाचार पीएम आवास में पोल खोल रहा है पीएम आवास योजना की धनराशि का दुरुपयोग हुआ तो उच्च अधिकारियों की जांच के बाद ब्लाक के जिम्मेदार कर्मचारियों को सवालों के घेरे खड़ा होना निश्चित है। इस मामले में कई बड़े सवालों के घेरे में ब्लाक कर्मचारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है, ऐसे में सवाल उत्पन्न होते हैं कि गरीबों के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ ब्लॉक कर्मचारी कर रहे हैं और उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। आवास आधा अधूरा पड़ा हुआ है और कागजों में कंप्लीट दिखाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। मामले की जानकारी जैसे पी0डी0 फतेहपुर को दी गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी।