गांव नवादा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां हुई पूर्ण।
मुख्यमंत्री की जनसभा में साढे आठ हजार कुर्सिया लगवाई गई।
मुख्यमंत्री के हेलीपैड व सभा स्थल का प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद व बरेली मंडल आयुक्त, आई जी ने व्यवस्थाएं देखी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*मीरानपुर कटरा*::अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा में रविवार को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर की गई सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद, डी पी एस राठौर, पवन सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र अनावा, बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद, आईजी डीके ठाकुर, जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, पुलिस कप्तान एस चिनप्पा ने जिले के दो दर्जन अधिकारियों के साथ की गई तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद एवं आईजी डीके ठाकुर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने जनसभा स्थल का जायजा लेते हुए जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी आईजी डीके ठाकुर, पुलिस कप्तान एस चिनप्पा के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसमें जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मंडलायुक्त आईजी डीके ठाकुर को बताया है कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 10 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जी सम्मानित करेंगे। और कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक रूप से राष्ट्रगान से शुरू होगा।मुख्यमंत्री के लिए घरेलू भोजन की व्यवस्था की गई जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर मंच के सामने डी कैंपस में स्वच्छ भारत मिशन की रंगोली बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिए और डी कैम्पस के अंदर पूर्णता प्रवेश वर्जित करने के लिए सख्त निर्देश दिए।जनसभा के पास लगे विधायक के होर्डिंग हटवा कर जनसभा स्थल से बाहर लगवाने के निर्देश दिए लगभग मंच के ऊपर 70 आदमियों को चढ़ाकर मजबूती की जांच की।मंच के ठीक पीछे मुख्यमंत्री के भोजन कक्ष व संयुक्त शौचालय बनाए गए।कक्ष का निरीक्षण किया जनसभा स्थल पर नगर पंचायत मीरानपुर कटरा, खुदागंज, तिलहर, जलालाबाद, एवं शाहजहांपुर से मंगाए गए मोबाइल शौचालय लगवाए। जिलाधिकारी को मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की परपौत्री सरिता सिंह (विकलांग) को रोजगार देने के निर्देश दिए।