कानपुर-भैरव घाट पंपिंग स्टेशन में बिजली न आने से सप्लाई बंद है। शनिवार देर शाम ट्रांसफार्मर को ठीक किया जा सके। जलकल जीएम के मुताबिक रविवार सुबह पानी की सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी। शहर के करीब 67 वार्डों में पानी सप्लाई नहीं हो सका। 20 करोड़ लीटर पानी सप्लाई बंद है। जलापूर्ति बाधित होने से पुराने कानपुर के रानी घाट के अलावा विष्णुपुरी, नवाबगंज, आजाद नगर, ग्वालटोली, अहिराना, सूटरगंज, चमनगंज, बेकनगंज, पी रोड, के साथ शास्त्री नगर, विजय नगर, कानपुर दक्षिण के बर्रा के सभी सेक्टर, साकेत नगर, गोविंद नगर, दबौली, रतनलाल नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। विष्णुपुरी में रहने वाले संजीव पांडेय का कहना है कि अचानक जलापूर्ति नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बर्रा में रहने वाले विकास अवस्थी बताते हैं कि यह तो अच्छा है कि पड़ोस में रहने वाले गुप्ता जी के यहां बोरिंग है। फिलहाल, उन्हीं से पानी लेकर काम चल रहा है। चमनगंज में रहने वाले सलीम बताते हैं कि कुछ टैंकर आते हैं, जो ऊंट के मुंह जीरा के समान हैं।