लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित

फतेहपुर- लू के थपेड़ों से आम जनमानस प्रभावित हो रहा है। चिलचिलाती धूप में झुलसाने वाली लू के थपेड़ों से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शाम पांच बजे तक लू चलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। दोपहर के समय सड़कों में सन्नाटा पसर रहा है। पारा 40 के पार पहुंचते ही गर्म हवाएं चलना शुरू हो गई हैं। अधिकतम पारा 41 से 42 डिग्री तक पहुंच रहा है। न्यूनतम पारा भी 28 तक बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लू के थपेड़े चलने से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। दोपहर एक बजे बच्चे चिलचिलाती धूप में झुलसते हुए घर पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोग उल्टी दस्त के शिकार हो रहे हैं। अस्पतालों में प्रतिदिन 10 से 12 उल्टी-दस्त के रोगी पहुंच रहे हैं। उल्टी दस्त रोगियों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। लू चलने की शुरुआत होते ही सड़कों में सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है। बाजारों में देर शाम के बाद ही चहलपहल बढ़ती है। दिनभर दुकानों में बैठकर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.