भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी ने खरीदे नामांकन पत्र
फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 49-संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर में दिनांक 29 अप्रैल 2024 को नामांकन शून्य रहा एवं प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक 09 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किए, एवं जिसका विवरण निम्नानुसार है-निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश देवी पत्नी दलजीत निषाद, निवासी गांधी नगर बहुआ फतेहपुर के लिए सुनील उमराव एड0 पुत्र गोरेलाल उमराव निवासी अस्ती कोतवाली रोड डीएम आवास फूलबाग कालोनी फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। निर्दलीय’ के उम्मीदवार कुलदीप कुशवाहा पुत्र विजय कुमार, निवासी 127/88 नगवा कानपुर नगर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। भारतीय जनता पार्टी’ के उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति शिष्या अच्युतनानन, निवासी 161 रमेटी हमीरपुर जेल तालाब रोड के लिए मेवालाल मौर्या पुत्र रामगोपाल मौर्या निवासी सिविल लाईन फतेहपुर ने 04 सेट में स्वयं नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। भागीदारी पार्टी’ के उम्मीदवार मोतीलाल पुत्र स्व0 गंगाराम ताराचन्द्र, निवासी तुराबअली का पुरवा शीतलानगर फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। निर्दलीय’ के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र मेवालाल मौर्या, निवासी नई बस्ती नौबस्ता रोड खागा फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी’ के उम्मीदवार जयचंद्र पुत्र स्व0 झुरीलाल, निवासी सरसई बुजुर्ग खागा ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी’ के उम्मीदवार राजेश कुमार पटेल पुत्र जोखुराम पटेल, निवासी ग्राम नेवादा, पोस्ट बहुटा थाना व तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ के लिए सनमान सिंह पुत्र अमरमान सिंह, निवासी मकान संख्या 16 पटेल नगर फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। समाजवादी पार्टी’ के सम्भावित उम्मीदवार अशोक कुमार पटेल पुत्र स्व0 रामसनेही सिंह, निवासी 2/158 विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ के लिए उदय भान पुत्र श्री कालीचरन, निवासी ग्राम सुल्तानपुर मजरे अयाह फतेहपुर ने 02 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया। निर्दलीय’ उम्मीदवार रामप्रवेश पुत्र रघुवर दयाल, निवासी ग्राम धान, पोस्ट रिठवा थाना चांदपुर ब्लॉक अमौली फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म प्राप्त किया।