बिंदकी, फतेहपुर। आगामी 20 में को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान के लिए इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को अधिकतम मतदान के लिए शपथ दिलाई गई शपथ में कहा गया की जो लोग 18 वर्ष या इससे अधिक के हो चुके हैं वह लोग स्वयं मतदान करेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे नगर के लंका रोड स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मे अधिकतम मतदान के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाई गई की जो भी लोग 18 वर्ष या इससे अधिक के उम्र के हो चुके हैं वह लोग पोलिंग बूथ में जाकर अधिक से अधिक मतदान करेंगे ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके यह भी कहा गया कि सभी लोग अपने अभिभावकों पड़ोसियों तथा अन्य मतदाताओं से भी अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित करेंगे बताते चलें कि फतेहपुर लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को मतदान होना है जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गए हैं और यह नामांकन प्रक्रिया 3 मई तक होगी चार व पांच मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी 6 मई को नामांकन पत्रों की वापसी का दिन है 7 मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे 18 मई को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा तथा 4 जून को मतगणना होगी बताते चले कि फतेहपुर लोकसभा चुनाव में 19 लाख से अधिक मतदाता है शपथ कार्यक्रम में बलराम सिंह, हर्षित त्यागी, देवेंद्र सिंह, अमित दीक्षित तथा प्रशांत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।