औंग पुलिस ने लूट पाट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

-तीन शातिर गिरफ्तार, लूट की रकम और घटना मे प्रयुक्त वाहन बरामद

फतेहपुर। हाइवे पर लूट पाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए औंग पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटनाओं में प्रयुक्त वाहन व नगदी, तमंचा बरामद किया हैं। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर राज सिंह ने पुलिस लाइन मे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 21 अप्रैल की रात कानपुर रूरा निवासी आमिर मध्य रात्रि को चार पहिया वाहन से कानपुर से फूलपुर जा रहा था। वह औंग थाना क्षेत्र के आशापुर पुल के पास थाना लघुशंका के लिए रुका था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग आये और मारपीट कर पर्स, अंगुठी छीन कर फरार हो गये। मामले मे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे मे लग गई। औंग थाना प्रभारी विद्या यादव ने सर्विलांस और इंटेलिजेंस की मदद से मंगलवार की सुबह आशापुर ओवर ब्रिज के पास से तीन शातिरो दीपक निवासी रहमपुर जनपद कानपुर नगर, विजय प्रकाश जयसवाल निवासी 586 बगाही भठ्ठा बाकरगंज कानपुर नगर, गोलू गुप्ता निवासी नरैचा थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने लूट के 18600 रुपये नगद, दो चाकू, एक देशी तमंचा, एक अपाचे बाईक, एक इको कार, एक ओमिनी गाड़ी बरामद की। एसपी ने बताया कि शतीर छोटी छोटी घटनाओं को विभिन्न् जनपदों में अंजाम देते थे। ट्रक किनारे कार खड़ी कर सोते समय ड्राइवर का मोबाइल व गाड़ी में लदी माल को छोटी मात्रा में चोरी कर लेते थे। इनका एक सक्रिय गैंग है जिनमें पांच लोग शामिल है। दो साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त अमन की मोबाइल की छोटी सी दुकान है जिस पर उसका भाई दीपक भी बैठता था जो आईएमईआई को बदल कर मोबाइल को बेचता था। आरोपी जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर में कई घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपयों का नगद इनाम दिया हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.