डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कांग्रेस व सपा पर किया प्रहार

फतेहपुर। भाजपा की तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनी साध्वी निरंजन ज्योति के नामांकन सभा में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा पिछली सरकारों की कार्यपद्धति पर जबरजस्त ढंग से आरोपों की बौछार की गई। उन्होंने कहा कि 2004 से 14 तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार रही, प्रतिदिन मीडिया में कोई न कोई भ्रष्टाचार उजागर किया जाता रहा, इनके मंत्री घोटालों की माला पहनकर घूमते थे, टूजी, थ्रीजी, कोयला के साथ ही रक्षा उपकरणों की खरीद पर भी इन्होंने घोटाले किए, उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी अखिलेश यादव की सरकार में लूट डकैती की आये दिन खबरें प्रकाशित होती थीं, वहीं आज भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से पटरी पर है, अपराधी जेल में रहकर भी रहम की भीख मांगते हैं, न्यायालय के प्रति लोगों का विश्वास पहले से मजबूत हुआ है, विकास की राह पर आज हम कह सकते हैं कि हमारी केन्द्र की सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जाता है वह भी बिना किसी भेद भाव से लोगों को मोदी सरकार में लाभार्थी को लाभ प्रदान किया जा रहा है, मोदी के शासनकाल में भारत सामरिक दृष्टि से सामथ्र्यवान हुआ है, विदेशों में आज देश का मान बढ़ा है, पड़ोसी देश को मोदी के एक आवाज पर फाइटर पायलट अभिनंदन को सौंपा गया था, फतेहपुर से हमारे रिश्ते पुराने हैं, साध्वी निरंजन ज्योति की शालीनता और सहज् स्नेहिल् मृदुभाषी सेवा पद्धति किसी से छिपी नहीं है, फतेहपुर के विकास के साथ ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आने वाले मतदान दिवस पर आप लोग भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करें। सभा में उपस्थित केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा सम्बोधन में मुख्य अतिथि के साथ ही मंचस्थ नेताओं के साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चैहान, संयोजक दिनेश बाजपेई, विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विकास गुप्ता, विधायक कृष्णा पासवान, जय कुमार सिंह जैकी, एमएलसी अविनाश सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रणवेंन्द्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, आदित्य पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, रमाकांत त्रिपाठी, प्रभुदत्त दीक्षित, मनोज शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, व विभाकर शास्त्री, देवेन्द्र सिंह गौतम, अखिलेश पांडेय, नीरज सिंह,उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, ओम् मिश्रा, अमित शिवहरे, प्रदीप गर्ग असलम सिद्दीकी, राम महेश निषाद, निर्मल सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.