बंगलूरू- देशभर में चुनावी माहौल बना हुआ है। सभी राजनीतक दलों ने जीतने के लिए कमर कस ली है। अब कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया है कि भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो पोस्ट कर कथित तौर पर अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्यों को एक खास उम्मीदवार को वोट नहीं देने के लए धमकाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने यह शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ दर्ज कराई है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रमेश बाबू ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी। उन्होंने कहा, ‘ मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आधिकारिक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिसका संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के निर्देश पर आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा किया जाता है।’