फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा आने वाले वर्ष मंे जहा शहर का भ्रमण करते हुयें जिला कारागार पहुचे और बाहर बन्दियो से मिलने आये परिजनो ने सदिग्ध 78 लोगो को शक के आधार पर उनकी तलाशी ली गयी। वही वहा खडे 40 वाहनों का चालान किया गया जबकि 19 वाहन स्वामियों से शमन शुल्क वसूला गया जबकि एक भी कागज न दिखाने पर चार वाहनो को सीज कर दिया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले वर्ष में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के साथ-साथ जहा अपराधियो के विरूद्ध कडे-कडे कदम उठाये जायेगे। वही सदिग्ध लोगो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। पुलिस अधीक्षक जिला कारागार के बाहर औचक निरीक्षण के दौरान बन्दियो से मिलने आये परिजनों मे हडकम्प मचा रहा। बन्दियो के परिजनो की ली गयी तलाशी से लोगो में दहशत की स्थिति बन गयी। उनका कहना था कि पुलिस किस परिपेक्ष में ऐसा कर रही है। सूत्रो की माने तो पुराने वर्ष का समापन व नये वर्ष की शुरूआत पुलिस का बहाना था जेल निरूद्ध माफियां मुख्तार अन्सारी द्वारा जेल के अन्दर एक बिल्डर्स के साथ किये गये अमानवीय कृत्य व अन्सारी के गुर्गो द्वारा जेल के अन्दर पहुचाये गये नजायज असलहो को लेकर यहा भी सतर्कता बरतने के लिये अभियान चलाया।