पद्मश्री डा. किरण सेठ का हुआ स्वागत

फतेहपुर। मलवा विकास खंड के वाणी इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर मे प्रख्यात शिक्षाविद और पद्म श्री सम्मानित,75 वर्षीय डॉ.किरण सेठ,जो स्पिक मकाय के संस्थापक और आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर एमेरिटस हैं वे अपनी अखिल भारतीय “एकल साइकिल”यात्रा के तहत सोमवार को विद्यालय पहुँचे।जहा प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सत्यनारायण तिवारी,एएस कृष्णन, पंकज यादव आदि ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत किया। प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया चैदह हजार किलोमीटर की यात्रा कर वो विद्यालय पहुँचे है।स्पिक मकाय संस्था बनाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूर्ण करने के बाद पुनः गुवाहाटी से यात्रा प्रारंभ की है। विद्यालय मे पद्मश्री श्री सेठ का स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यालय मे बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे मे जागरुक किया और एक दूसरे से अपने विचार साझा किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.