फतेहपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में नये सत्र के लिए छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बैच व स्कार्फ लगाकर उनका स्वागत किया, साथ ही उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक सांस्कृतिक खेलकूद आदि गतिविधियों को अनुशासित एवं सफलता पूर्वक संचालित करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का शुभारम्भ नॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रजा पिता ब्रम्हा कुमारी की बहने उपस्थित रहीं। शपथ ग्रहण करने वालों में अखिल प्रताप सिंह कक्षा 12 को हेड ब्वाय, अदिति सिंह कक्षा 12 को हेड गर्ल, अभय प्रताप सिंह कक्षा 12 कोप्रेसिडेंट, महिमा गुप्ता कक्षा 12 को वाइस प्रेसिडेंट, उन्नति सिंह कक्षा 11 को ईको क्लब सेक्रेटरी, श्रेयसी मिश्रा कक्षा 12 को कल्चरल सेक्रेटरी, आस्था लोधी कक्षा 12 को आर्ट और क्राफ्ट सेक्रेटरी तान्या तिवारी कक्षा 12 को साहित्यिक सचिव श्रेयांश सिंह कक्षा 12 को स्पोट्र्स कैप्टन तथा पुष्पमान सिंह कक्षा 11 को पराशर कैप्टन, देवाशं सिंह कक्षा 11 को वशिष्ठ हाउस कैप्टन, अभिलाषा सिंह कक्षा 11 को नारायण हाउस कैप्टन और सुमित पटेल कक्षा 12 को व्यासहाउस कैप्टन प्रीफेक्ट के रूप में दीक्षा गुप्ता और अनु पटेल कक्षा 12 तथा पीस वॉलिण्टयर्स के रूप में भामिनी गौतम कक्षा 12. और ऐश्वी कक्षा 12 वंशिका त्रिपाठी कक्षा 11 शिखा कक्षा 12 आदि को चयनित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले महर्षि नेशनल ओलम्पियॉड में अपना स्थान बनाने वाले छात्रों अक्षत तिवारी, आयूष तिवारी, मो० रियान वेद प्रताप सिंह, आशुतोष अवस्थी, हेरम्ब तिवारी सार्थक सिंह व ईशान वर्मा को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी चयनित पदाधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगें। विद्यार्थी जीवन में मिले यह अवसर छात्र/छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का सुअवसर प्रदान करता है। खेल भावना के साथ सभी आगे बढ़कर काम करें जिससे विद्यालय समाज और राष्ट्र का नाम रोशन हो।