भगवान परशुराम की शोभा यात्रा ने मुस्लिम युवाओं ने की फूलों की वर्षा
शाह आलम वारसी✍🏻
फतेहपुर जिले क़े बहुआ विकास खण्ड के शाह कस्बे में भगवान परशुराम की जयन्ती पर हिन्दू – मुस्लिम की एकता की मिसाल देखने को मिली परशुराम जयंती के अवसर पर खान मार्केट के संचालक एडवोकेट इरफान उर्फ गुड्डू खान के द्वारा जनपद में गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली जहां प्रदेश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं वहीं हमारे भारत देश में सभी धर्मों का सम्मान करने वाले और एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहने की संस्कृति और परंपरा को कायम रखने वाले लोग भी है भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा का खान मार्केट कस्बा शाह के द्वारा स्वागत किया गया और जुलूस में शामिल सभी भक्तों को ठंडा, जूस, फ्रूटी और ठंडे पानी वितरण किया गया। जिससे कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल शाह कस्बे के खान मार्केट में देखने को मिली शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगो ने फूलो की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। तो वही ठण्डे पदार्थों को वितरित कर गला तर्र कराया। इस कार्य को लोगो ने सराहा। मुस्लिम समुदाय के युवाओं द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। जिसमें की सैकड़ों की तादाद में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगो क़े साथ साथ शाह चौकी प्रभारी श्री अविनाश कुमार मिश्र अपने सहसिपाहियों क़े साथ शोभा यात्रा में मुस्तैद रहे।