शहर के पूर्वी जीटी रोड बड़े पुल की हवाई पट्टी में 17 मई को होगी मोदी की विशाल जनसभा

-सभा स्थल में भाजपाइयों द्वारा किया गया मन्त्रोंचारण हवन पूजन
-क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा जनसभा स्थल का निरीक्षण व बैठक कर सौंपी गई जिम्मेदारियां

फतेहपुर। आगामी 17 मई को होने वाली देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जनसभा स्थल पर हवन पूजन के साथ ही बैठकें कर जिम्मेदारियों को सौंपा गया, वहीं शुभ मुहूर्त में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व लोकसभा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ ही संगठन के नेताओं द्वारा बड़े ही विधि-विधान पूर्वक मन्त्रोंचारण व हवन-यज्ञ किया गया, वहीं कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के साथ क्षेत्रीय जनसभा प्रभारी आनंद राजपाल द्वारा जनसभा स्थल में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया गया, श्री पाल द्वारा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व पार्टी के नेताओं को जनसभा स्थल के सम्बन्ध मार्गदर्शन के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा प्रधानमंत्री की जनसभा सभा को पूर्ण ब्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने को लेकर तैयारी बैठक में जिला पदाधिकारियों व पार्टी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई श्री पाल द्वारा एक एक विषय पर बिन्दुसार चर्चा करते हुए कहा गया कि जिसे जो भी जिम्मेदारी मिली है वह केवल पूर्ण निष्ठा से उसी कार्य में अपना योगदान दें, मीडिया की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार सिंह को दी गई, इस अवसर पर पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, नीरज सिंह, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, वीरेंद्र दुबे, शैलेन्द्र रघुवंशी, ज्ञानेंद्र सचान, मनोज मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनसभा स्थल पर हवन पूजन अर्चन के दौरान जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चैहान, विधायक कृष्णा पासवान, विधायक राजेंद्र पटेल, विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जिलापंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, लोकसभा संयोजक दिनेश बाजपेई, निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, कुलदीप भदौरिया, ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, आदित्य त्रिवेदी, सन्तोष द्विवेदी, रिंकू लोहारी, ओम् मिश्रा, अनिल शुक्ला, अतुल त्रिवेदी, पप्पू सिंह बेरागढीवा, अभिषेक शुक्ला, शुशील सिंह चन्देल, ज्योति प्रवीण, वन्दना द्विवेदी, अमित शिवहरे, पवन मिश्रा, स्वरूप राज सिंह जूली, आनंन्दमान सिंह, शुशील सिंह, नितिन सिंह, अमित शुक्ला, दिनेश तिवारी, बमलहरी द्विवेदी, धनश्याम पाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.