थरियांव व स्वाट टीम ने लाखों रूपये की नकली शराब बरामद

फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज के दिशा-निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत थरियांव प्रभारी ने स्वाट टीम के साथ सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर लाखों रूपये की नकली शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को पन्द्रह हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि काफी समय से नकली शराब बनाने के कारोबारियों की सूचना उनको मिल रही थी। जिस पर उन्होने थरियांव थाना प्रभारी स्वर्ण कुमार सिंह को इन पर नकेल कसने के निर्देश दिये। जिस पर थरियांव प्रभारी व स्वाट टीम प्रभारी अमित पाण्डेय थाने के बिलन्दा बाईपास हाईवे पर बातचीत कर रहे थे। तभी उनके मुखबिर ने सूचना दिया कि पिकअप नं0 यूपी-71टी/7072 में कुछ लोग नकली शराब बनाने का केमिकल एवं रा मैटेरियल लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। कुछ ही देर बाद पिकअप वहां आयी। जिस पर पुलिस ने जब तलाशी लिया तो उसमें तीन लोग बैठे मिले। पकड़े गये कारोबारियों मंे संजय कुमार लोधी पुत्र राम मोहन लोधी निवासी गड़रियन पुरवा थाना कोतवाली, संदीप कुमार उर्फ बीरू लोधी पुत्र बसंतलाल निवासी चक रसूलपुर थाना गाजीपुर एवं दिवाकर तिवारी पुत्र स्व0 जितेन्द्र तिवारी निवासी बेंहटा बुजुर्ग थाना बेलगराम जनपद हरदोई को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस, 2700 रूपया व मोबाइल सैमसंग बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान कारोबारियों के कब्जे से दो ड्रम गैलेन जिसमें 50-50 लीटर तरल पदार्थ, शराब बनाने के केमिकल, 50 प्लास्टिक की बड़ी बोरी, पन्नी में 1070 शीशी प्लास्टिक की 200 एमएल व रैपर एवं 1350 मिस पर मस्तीह लिया हुआ है। 348 ढक्कन जिस पर इम्पीरियल ब्लू लिखा है। 402 शीशी 150 मिली की नकली शराब बरामद हुयी। जिस पर मैकडावल का रैपर लगा है। उन्होने बताया कि यह लोग दो सालों से इस कारोबार में लिप्त हैं। जो कि नकली शराब बनाकर आस-पास के कई जनपदों में सप्लाई करते हैं। मुखबिर की सूचना पर इन्हें थरियांव व स्वाट टीम ने धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.