15 दिवसीय निःशुल्क ताइक्वांडो एवम सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

फतेहपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर जनपद में 15 दिवसीय निरूशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन करने जा रहा है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 15 मई 2024 से जनपद के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ निरूशुल्क ताइक्वांडो एवम सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का आयोजन करेगा। एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण अमर मान सिंह विद्यालय (नप्पी हाता, हरिहरगंज), बचपन स्कूल (कलक्टर गंज), मां चंद्रानी इंटर कॉलेज (रेल बाजार), सुंदरमती बालिका इंटर कॉलेज (अंदौली पुलिया राधा नगर), महादेवन टोला (चैक फतेहपुर), ज्ञानस्थली विद्या मंदिर (देव गार्डन,वर्मा चैराहा) आदि स्थानों पर दिया जाएगा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी नीलकंठ पैलेस, पटेल नगर चैराहा से फॉर्म प्राप्त करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षण स्थलों में भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त’ ’9580157709,9807779506,7007112011 मोबाइल नंबरों पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच भारत वर्मा, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत, कुनाल, अनुराग कुमार, श्रेया वर्मा तथा तनुज बाजपाई उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.