भ्रष्टाचार के संदेह को किया दूर, शहजाद पूनावाला बोले- आईएनसी का मतलब ‘आई नीड करप्शन

नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के साक्षात्कार ने भाजपा को हमला बोलने का मुद्दा दे दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को कांग्रेस के संक्षिप्त नाम आईएनसी को ‘आई नीड करप्शन’ के रूप में विस्तारित कर कटाक्ष किया। उन्होंने पार्टी पर जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया। कहा कि अधीर रंजन ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार और मनी रैकेट मॉडल के बारे में सभी का संदेह दूर कर दिया है। पूनावाला का यह बयान कांग्रेस नेता अधीर रंजन के साक्षात्कार के बाद आया है। अधीर ने कहा था कि अगर उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी पार्टी को पैसा देते हैं तोो वह उनके खिलाफ बोलना बंद कर देंगे। अधीर रंजन के इस बयान को भाजपा प्रवक्ता ने हाथों-हाथ लिया। कहा कि यदि उन्हें पैसे की थैलियां मिलती हैं तो वह संसद में किसी भी मुद्दे पर चुप रहते हैं और अगर उन्हें पैसे नहीं मिलते हैं तो हंगामा करते हैं। पूनावाला ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन समूहों को वह निशाना बना रहे हैं, यदि वे पैसे दे देते हैं तो वह चुप हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन दो लोगों का अपने भाषणों में नाम लेना बंद कर दिया है, जिनका वह अक्सर उल्लेख करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.