पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-सपा चारों खाने चित्त हो गई है: कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए मिशन-50 सीट रखा

फतेहपुर- मदारीपुर गांव के पास एयरपोर्ट मैदान से पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस-सपा चारों खाने चित्त हो गई है। मैं आपको अंदर की बात बताता हूं। मैं पक्की खबर के बाद ही भीतर की बात कहता हूं। आपको पता है कि मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। देखिए भागे कि नहीं भागे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत भी नहीं करेंगे। खबर पक्की निकली। अब आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस ने मिशन-50 रखा है। मिशन-50 यानी की कांग्रेस ने पिछले चार दिनों में बहुत माथापच्ची की और उन्होंने आदेश दिया कि कुछ भी करो, आकाश-पताल एक कर दो। बस कांग्रेस को 50 सीटें मिल जाएं। इसके लिए अब वो हाथ पैर मार रहे हैं। इसलिए भानूमति के कुनबे में हवा भरने की कवायद हो रही है। अब जिस गाड़ी का टायर पहले से ही पंचर हो। वो कितना आगे जाएगी। एक न एक दिन इनका भट्ठा बैठना था। और ये बैठ गया है। आपको पता है कि इनकी हालत कैसी हो गई है? पंजे और साइकिल के सपने खटाखट-खटाखट टूट गए हैं। अब चार जून के बाद की तैयारी हो रही है कि हार का ठीकरा किसपर फोड़ा जाए-खटाखट, खटाखट। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी खटाखट-खटाखट बुक हो गया है। साथियों यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में लगी हुई है। लेकिन, फिर भी हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी लॉन्च हो जाती है। क्योंकि कांग्रेस और सपा दोनों की कुंडली मिलती है। सारे खून मिलते हैं। ये दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं। दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। दोनों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.