फतेहपुर। फतेहपुर के आपातकालीन हवाई अड्डा पट्टी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। इस दौरान फतेहपुर की भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, बांदा के प्रत्याशी आर के पटेल और कौशांबी के प्रत्याशी विनोद सोनकर ने उनका कमल का पुष्प देकर स्वागत किया। इस दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी कमल का पुष्प देकर उन्हें सम्मानित किया। वही अपने संबोधन में बोलते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इंडिया गठबंधन अब 50 सीट की लड़ाई लड़ रहा है, उनके नेता अब हार के डर से घर से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। इसके साथी उन्होंने कांग्रेस और सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी निकल पड़ती है क्योंकि इन दोनों की कुंडली एक जैसी ही है। उन्होंने कहा फतेहपुर वाले अगर सुने तो उन्हें भीतर की बात बताता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि शहजादे केरल के वायनाड को छोड़ने वाले हैं उसे छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि मैंने कहा था अमेठी की तरफ जाने की उनकी हिम्मत नहीं है। यह भी खबर सच्ची निकली और अब खबर यह है की कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं रहा। इसलिए अब कांग्रेस के नेता अपना वजूद बचाने में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा सपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। आतंकवादियों के हमदर्द हैं लिहाजा जनता सब समझ चुकी है। इस दौरान उन्होंने कहा चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और फतेहपुर में पांचवें चरण में चुनाव होना है। यहां पर बैठी भीड़ यह बता रही है की जनता ने सब तय कर रखा है। इस अवसर पर सामने बैठी भारी भीड़ जय श्री राम के नारे लगाती रही।वहीं मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, विधायक कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता,राजेंद्र पटेल, जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, विक्रम सिंह, रणवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक दिनेश बाजपेई सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने किया।