फतेहपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के अवसर पर जहां अलग-अलग रास्तों से लोगों को गुजर कर पंडाल तक जाना था जिसके लिए चप्पे चप्पे पर फोर्स बल तैनात रहा। वही वीआईपी गैलरी में वीआईपी नेताओं के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के भी प्रवेश की व्यवस्था थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से किसी बात को लेकर पुलिस के साथ झड़प हो गई और मामला इतना बढ़ा की मारपीट तक नौबत आ गई। हालांकि जब यह घटना घटी तब नरेंद्र मोदी मंच पर नहीं पहुंचे थे और मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। लेकिन तब तक मीडिया कैमरा में मारपीट और झड़प की फोटो और वीडियो कैद हो चुका था। सूत्र बताते हैं की वीआईपी गेट से अंदर आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता से पुलिस का एक व्यक्ति किसी बात को लेकर भिड़ गया जिस पर दोनों में विवाद होने लगा और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान कई भाजपाई भी आ गए और तमाम पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया हालांकि कुछ देर में ही दोनों को अलग किया गया लेकिन तब तक सारी तस्वीरें और वीडियो कमरे में कैद होकर वायरल होने लगी। वही आपातकालीन हवाई पट्टी के पास हाईवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात रहा और लोगों को निकालने नहीं दिया जा रहा था चार पहिया वाहनों को तो रोका ही जा रहा था दो पहिया वाहनों को भी निकलने नहीं दिया जा रहा था इस दौरान कई मीडिया कर्मियों से भी पुलिस की झड़प हुई और एक-एक किलोमीटर पैदल चलकर मीडिया कर्मी भी पंडाल तक पहुंचे। तो कुछ मीडिया कर्मी वापस भी हो गए वही दबी जवान से तमाम वीआईपी नेता भी यही कहते नजर आए की पुलिस वाले भी बहुत खेल बिगाड़ रहे हैं। लेकिन पुलिस वाले किसी की एक नहीं सुन रहे थे।