एनडीए गठबंधन की नींद उड़ी, नेता हताशः राजपाल कश्यप

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा जिस प्रकार से इस बार चरण बाई चरण लोकसभा चुनाव का माहौल इंडिया गठबंधन की तरफ बनता जा रहा है। इससे एनडीए गठबंधन की नींद उड़ गई है और उनके नेता हताश हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में जहां हर सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तो वही इनके जुमले से अब आम जनमानस ऊब चुका है। यही कारण है कि उनकी रैलियों में भीड़ एकत्रित नहीं हो पा रही है और यह समय से पहले बोलकर वापस चले जाते हैं। फतेहपुर में भी कुछ ऐसा ही माहौल है इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नरेश उत्तम के पक्ष में पूरा माहौल बन चुका है यहां जनता सीधे चुनाव लड़ रही है और भाजपा की प्रत्याशी को उनके अपने ही साथ नहीं दे रहे और अलग-अलग विधानसभा में परिवर्तन की बयार चल रही है। उन्होंने कहा पांचवें चरण में 20 मई को जो मतदान होने जा रहा है जनता पूरा मन बना चुकी है 4 जून को जब मतगणना होगी तो यह जो नेता बड़े-बड़े झूठे वादे कर रहे हैं सब धरा का धरा रह जाएगा। इस अवसर पर सपा के जिला महासचिव मंजर यार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता, राजू नवाब, फैजान अहमद मून, कपिल यादव भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.