बंगलूरू। बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया एक्सप्रेस काफी चर्चाओं में हैं। पहले बड़े स्तर पर उड़ानों को रद्द करने के लिए सुर्खियां बंटोरी थीं। वहीं अब इसके एक विमान के इंजन में आग लगने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसे देर रात बंगलूरू में उतारा गया। बता दें, विमान बंगलूरू से कोच्चि जा रहा था। इंजन में आग लगने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की बंगलूरू हवाईअड्डे पर आपातलीन लैंडिंग कराई गई। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझाई गई। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी 179 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, आग लगने के कुछ मिनट बाद घटना का पता चला था।