-प्रेक्षक, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती, सामान्य प्रेक्षक ललटनपुई वानचुंग (आई0ए0एस0), पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से विज्ञान भवन से पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना किया। पोलिंग पार्टी के मतदान कर्मी डीकोडिंग कराने के पश्चात बूथ के लिए ड्यूटी प्राप्त किए, साथ ही ईवीएम मशीन और सामग्रियों का मिलान करते हुए अपने निर्धारित वाहनों में बैठकर मतदान कराने के लिए रवाना हुए। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर कार्मिकों के लिए शुद्ध पेय जल, शौचालय, शरबत, छाया, कूलर , पंखा आदि की समुचित थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 49-फतेहपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में छः विधानसभाओं की 2143 बूथो के लिए 2143 पोलिंग पार्टी में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई है, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराई जाएगी, इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा एक दृएक पिंक बूथ बनाया गया है जिसमे सभी मतदान कर्मी महिलाए है व फतेहपुर विधान सभा में एक दिव्यांगजन प्रबंधित बूथ बनाया गया है जिसमे सभी मतदान कर्मी दिव्यांगजन है। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, शुद्ध पेय जल, रैम्प, शौचालय, विद्युत आदि का समुचित प्रबंध किया गया है। रिजर्व मतदान कर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर को विधानसभावार संबंधित एआरओ को सौंप दिए गए है। उन्होंने सभी विधानसभाओं के सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देश दिए है कि अपने अपने क्षेत्र के जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर भ्रमण करते रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व), अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित उपस्थित रहे।